Samsung Galaxy s20 ultra display performance

 

 

samsung के दूसरे high end smartphone की तरह ही इसमें भी display के कई models हैं. samsung के high end smartphone में ख़ास कर display beautiful होती है. इस phone में 6.9 इंच की big display दी गई है.QHD+ range में आप 120Hz refresh rate use नहीं कर पाएंगे. इस mode पर आप 60Hz  ही uses कर पाएंगे. 120Hz refresh rate use करने के लिए आपको standard mode use करना होगा. Display हर angel से awesome and beautiful है और इस पर videos देखना, gaming करने से लेकर हर तरह के content एक अलग experience देते हैं.

 

 

s20 ultra glass protection type

 

 

smasung ने phone के front और back में corning Gorilla Glass victus use किया है. दावा है कि ये Gorilal Glass 6 के मुक़ाबले double scratch resistance है और build quality भी अच्छी है.  ये कहा जा सकता है. display edge to edge है, जिसे waterfall aur curved display कह सकते हैं.

 

 

samsung s20 ultra processor speed and performance

 

 

Galaxy 20 Ultra 5G में smasung का अपना proceccor Exynos 990 दिया गया है. america में ये smartphone Qualcomm Snapdragon 865 series के साथ आता है. दोनों ही processor एक level के हैं और flagships भी हैं. performance wise आपको इन दोनों processor को smartphone में use करते time कोई ख़ास dought नहीं दिखेगा - अगर आप heavy user नहीं हैं तो।

 

 

 

Benchmarks score wise

 

 

benchmarks Antutu की बात करें तो यहां total score Snapdragon 865 का smasing के exynos 990 से थोड़ा better है. लेकिन review के दौरान हम benchmarks पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते, क्योंकि आपको इससे confusion हो सकती है.

 

 

 

s20 ultra phone storage and ram

 

 

phone में 12GB ram का भी option है और internal memory 256GB है.  user को किसी तरह का कोई lag aur hang होने की problem नहीं होगी।

 

 

Camera performance

 

Galaxy s 20 Ultra 5G में जिस तरह से company ने बड़ा camera bump दिया है इसे देख कर लगता है कि camera new generation होगा.  triple rear camera ये अच्छी बात है.  main camera 108 megapixels का है और two 12 megapixels के camera हैं. one teliphhoto और ultra wide. यहाँ periscope camera भी दिया गया है. 50x तक का digital zoom है, optical zoom 5x है. video recording के लिए 8K का भी support है. लेकिन ये भी आप use कम करेंगे. 4K recording अच्छा होता है.

 

 

 

s20 ultra battery backup

 

 

phone में 4,500 mAh की battery लगी है और backup huge है. perhaps mixed used में अगर आप high range use करते हैं तो battery large drain करेगी और पूरे दिन के बाद evening में charging की जरूरत होगी. आम uses में ये phone all day backup देगा. हालांकि जिस तरह का phone है इस हिसाब से company इसमें 5,000mAh का battery दे सकती थी,

 

 

s20 ultra android and ui

 

 

इस smartphone में Android 10 का latest version use किया गया है, One UI दिया गया है. smasung ने अपने new user interface पर good work किया है और अब पहले ये बेहतर है.

 

 

with other features

 

 

phone के left side volume rocker keys और home button दिए गए हैं. phone के नीचे usb type c connector, speaker grill और s pen के लिए slot है. एस pen का slot इस बार left side में है. right side होने से इसे निकालने में ज़्यादा easy होती थी.


उमीद है आपको मेरा article अच्छा लगा होगा